गुजरात में पीएम मोदी ने कहा, मैं चाहता हूं कि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें

National

भाजपा को जिताएं गुजरात के मतदाता

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के लिए वेरावल जनसभा में मोदी ने जनता से कहा कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ना है। लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। सुशासन से गुजरात नई ऊंचाई पर पहुंचा। आपको बीजेपी को जिताना है।

भाजपा ने कच्छ के मरुस्थल को बदला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सौराष्ट्र में यह मेरी पहली रैली है और वह भी सोमनाथ दादा की पावन भूमि पर। कच्छ का मरुस्थल हमारे लिए समस्या लगता था। हमने कच्छ के इस मरुस्थल को बदलकर ‘गुजरात का तोरण’ बना दिया।

सौराष्ट्र में चार जगह करेंगे रैली

पीएम नरेन्द्र मोदी आज रविवार 20 नवम्बर को गुजरात दौरे के दूसरे दिन सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियां करेंगे। पहले वेरावल, धोराजी, अमरेली और अंत में बोटाद में रैलियां करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तापी और नर्मदा जिले में रैलियां करेंगे।

8 दिसंबर को गुजरात चुनाव मतगणना

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

-एजेंसी