बिहार के गया में बोले पीएम मोदी, बाबा साहब ने अगर संविधान नहीं दिया होता तो आज पिछड़े परिवार का बेटा पीएम नहीं होता

National

तो आज पिछड़े परिवार का बेटा पीएम नहीं होता

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने बाबा साहब को जितना सम्मान दिया है और उनके जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ बनाया है, उसके बाद उन्हें बाबा साहब पर बोलने का अधिकार भी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहब ने अगर संविधान नहीं दिया होता तो आज पिछड़े परिवार का बेटा पीएम नहीं होता। उन्होंने राजद पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि राजद का मतलब जंगलराज, भ्रष्टाचार है। राजद ने बिहार को दो ही चीजें दी हैं— जंगलराज और भ्रष्टाचार।

इनके पास कोई विज़न नहीं है

राजद के नौकरी देने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि स्थिति यह है कि ये अपनी सरकार के किए गए कार्यों को नहीं बता सकते, नीतीश सरकार और केंद्र सरकार के कार्यों की क्रेडिट लेते हैं। उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि आप ही बताइए, क्या ऐसे लोग एक भी सीट जीतने के लायक हैं क्या। इनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं? एक-एक को साफ करना चाहिए। इनके पास कोई विजन नहीं है। ये लोग नीतीश के काम का और केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट लेना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि राजद इतने साल सत्ता में रही, लेकिन इनकी हिम्मत नहीं हैं कि ये अपने कार्यकाल के कार्यों की चर्चा करें। पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राजकुमार तो कहते हैं कि सनातन की शक्ति का विनाश कर देंगे। इनके साथी हमारे सनातन को डेंगू-मलेरिया कहते हैं। क्या ये सनातन का अपमान नहीं है?

बता दें कि मोक्ष की धरती बिहार के गया संसदीय क्षेत्र में इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी का मुख्य मुकाबला राजद के कुमार सर्वजीत से है। गया में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी जदयू के नेता विजय मांझी ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम ) के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को हराया था। उस चुनाव में जदयू को 48 फीसदी से अधिक मत मिले थे जबकि हम को करीब 33 प्रतिशत मत हासिल हुआ था। इस चुनाव में जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.