भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क पहुंचे।
अंतिम संस्कार से पहले लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके घर ‘प्रभु कुंज’ लाया गया था, जहां अंतिम दर्शन करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। लता मंगेशकर के घर के बाहर देशभक्ति वाला माहौल हो गया था। कोई ‘वंदे मातरम’ का नारा लगा रहा था तो कोई ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गा रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे। 6 दशकों तक अपनी मखमली और सुरीली आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं लता मंगेशकर को यूं खामोश देख हर किसी का दिल रो रहा था। आंखों से आंसू उमड़ रहे थे।
अमिताभ बच्चन समेत पहुंची थे ये दिग्गज
अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर, जावेद अख्तर, राज ठाकरे, पंकज उधास, संजय लीला भंसाली, श्रद्धा कपूर समेत कई दिग्गज हस्तियां लता मंगेशकर के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं।
लता मंगेशकर जिस ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं, उसके बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हर किसी की आंखों में आंसू थे। 6 बजे के आसपास शाहरुख खान भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। अंतिम दर्शन के दौरान शाहरुख और सचिन तेंदुलकर पार्थिव शरीर के पास ही खड़े थे।
फूलों से सजे ट्रक में लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा
अंतिम संस्कार से पहले लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा निकाली गई। लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को पहले तिरंगे में लपेटा गया और फिर उन्हें फूलों से सजे ट्रक में रखकर अंतिम यात्रा निकाली गई। इस ट्रक में लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले और परिवार के अन्य सदस्य बैठे थे।
लता के पार्थिव शरीर को लिए ट्रक जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, लोगों की भारी भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रही थी।
अंतिम यात्रा लता मंगेशकर के पैडर रोड स्थित घर ‘प्रभु कुंज’ से महालक्ष्मी कैडबरी जंक्शन होते हुए हाजी अली जंक्शन। फिर पोद्दार हास्पिटल होते हुए दूरदर्शन सिग्नल और चैत्यभूमि सिग्नल होते हुए शिवाजी पार्क मैदान पहुंची।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई, बजे लता के गाने
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर जब शिवाजी पार्क पहुंचा, तो वहां उनके गाने बज रहे थे।
एक साल से किसी से नहीं मिलीं
लता मंगेशकर पिछले एक साल से शारीरिक रूप से बेहद कमजोर हो गई थीं। उन्होंने सबसे मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था। लता मंगेशकर की देख-रेख के लिए नर्सिंग स्टाफ रखा गया था और डॉक्टरों ने उनके लिए अलग से डायट प्लान बनाया था। लता मंगेशकर बेहद सादा खाना खा रही थीं और सिंपल रूटीन फॉलो कर रही थीं।
निधन के बाद 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा
लता मंगेशकर के निधन के बाद दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई। वहीं बाद में वहीं अब गोवा सरकार ने भी तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
पीएम नरेंद्र मोदी समेत इन हस्तियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया था, ‘मैं अपना दुख शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। दयालु और सबकी परवाह करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं। उनके निधन से देश में एक खालीपन पैदा गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता। भावी पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की पुरोधा के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मोहित करने की अद्वितीय क्षमता थी।’
नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थीं। श्रद्धा कपूर, लता मंगेशकर की नातिन हैं। दरअसल, श्रद्धा के नाना और लता मंगेशकर कजन थे। इस नाते लता मंगेशकर, श्रद्धा की नानी लगती थीं। श्रद्धा उन्हें प्यार से ‘आजी’ बुलाती थीं।
-एजेंसियां