प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नवनिर्मित एम्स का उद्घाटन किया है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
1470 करोड़ रुपए की लागत से बने इस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला साल 2017 में पीएम मोदी ने ही रखी थी। यह एम्स 247 एकड़ में फैला है। 750 बेड वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल में 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग हैं। साथ ही 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 64 आईसीयू बेड की भी सुविधा है।
दावा है कि विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुवाधाओं से लैस इस अस्पताल से पहाड़ में भी 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं और डायलिसिस की सुविधाएं मिल पाएंगी।
अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि जैसी आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीन भी अस्पताल में मौजूद हैं।
गंभीर रोगों के उपचार के लिए भी राज्य के लोगों को पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली या पंजाब के प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा अमृत फार्मेसी और जन औषधि केंद्र के साथ-साथ 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक भी एम्स में बनाया गया है।
बिलासपुर एम्स के उद्घाटन के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है, ‘कभी हिमालच की जनता ने सोचा था क्या कि बिलासपुर में एम्स खुलेगा? 3 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री ने बिलासपुर एम्स का शिलान्यास किया था और आज 5 अक्टूबर 2022 को बिलासपुर एम्स जनता को समर्पित कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने हिमाचल की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ”आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं। देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान, एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है।”
PM मोदी ने आगे कहा, ‘जो काम नीचे एक घंटे में होता है उसको पहाड़ों में करने में एक दिन लग जाता है। कोरोना की कठिनाई के बावजूद भी भारत सरकार का आरोग्य मंत्रालय और जयराम ठाकुर की टीम ने मिल कर काम किया, इसलिए आज AIIMS मौजूद है और काम करने लग गया है।’
इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा
बिलासपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल होने के लिए कुल्लू पहुंचे। मोदी कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल होने वाले देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं।
-Compiled by up18 News