सचिन पायलट ने आज खुले तौर पर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए बड़ा ऐलान कर दिया. जन संघर्ष यात्रा की समाप्ति पर सोमवार को राजधानी जयपुर में आयोजित जनसभा में पायलट ने गहलोत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए खुली चेतावनी दे डाली है. पायलट ने कहा कि अगर सरकार ने पेपर लीक से प्रभावित हुए अभ्यर्थियों को मुआवजा नहीं दिया और वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराई तो वे पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही पायलट ने आरपीएससी की वर्तमान व्यवस्था को भंग करने की भी मांग की.
पायलट बोले मलाई खाने वालों के धमकाने से मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं प्रदेश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं.
पायलट ने आरोप लगाया कि उनकी सभा में आने से लोगों को रोका गया लेकिन मैं न डरने वाला और न ही दबने वाला. उन्होंने कहा कि नौजवानों के कलेजे में आग लगाने के लिए यात्रा निकाली है.
यात्रा को अपार जन समर्थन मिला. इससे कई लोग घबरा गए. पायलट ने कहा कि मेरे परिवार को राजनीति में 45 साल हो गए. लेकिन मुझ पर मेरा घोर विरोधी भी अंगुली नहीं उठा सकता.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.