भ्रष्टाचार की जांच के लिए पायलट ने गहलोत को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

Politics

पायलट बोले मलाई खाने वालों के धमकाने से मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं प्रदेश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं.

पायलट ने आरोप लगाया कि उनकी सभा में आने से लोगों को रोका गया लेकिन मैं न डरने वाला और न ही दबने वाला. उन्होंने कहा कि नौजवानों के कलेजे में आग लगाने के लिए यात्रा निकाली है.

यात्रा को अपार जन समर्थन मिला. इससे कई लोग घबरा गए. पायलट ने कहा कि मेरे परिवार को राजनीति में 45 साल हो गए. लेकिन मुझ पर मेरा घोर विरोधी भी अंगुली नहीं उठा सकता.

Compiled: up18 News