आगरा: आज रविवार को उन अभ्यार्थियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा जिन्होंने हाल ही में प्रवक्ता और सहायक पद की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में सफल होने के बाद इन सभी अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से ही प्रदेश भर के अभ्यार्थियों से जुड़े। जिला अधिकारी और शिक्षा विभाग के माध्यम से व्यवस्था की गई थी।
आगरा में भी जिला अधिकारी सभागार में आगरा से प्रवक्ता और सहायक अध्यापक पद पर चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, विधायक धर्मपाल सिंह ,भगवान सिंह कुशवाहा छोटे लाल वर्मा और जिलाधिकारी नवनीत चहल ने संयुक्त रूप से सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। नियुक्ति पत्र पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। कैबिनेट मंत्री और विधायक गणों ने प्रवक्ता व सहायक अध्यापक बनने वाले सभी अभ्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रदेश में प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति निकाली गई थी और परीक्षा कराई गई थी। यूपी लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूरे प्रदेश में 1395 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिसमें प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक शामिल है। आगरा में 15 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिसमें से 13 प्रवक्ता और 2 सहायक अध्यापक पद पर चयनित हुए है।
2018 की थी परीक्षा
नगला पदी की रहने वाली ज्योति का चयन सहायक अध्यापक के पद पर चयन हुआ है और उसका नियुक्ति पत्र भी उन्हें मिल गया है। आज उनका सपना पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी और परिवार का भी बहुत सहयोग रहा। इस सफलता से वह काफी खुश हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके परिवार का पूरा सहयोग रहा है, यह उपलब्धि परिवार की उपलब्धि है।
जिला मुख्यालय सभागार में प्रवक्ता और सहायक पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को उनके नियुक्ति पत्र दिए जाने के दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। अभ्यार्थियों से वार्ता करते हुए कहा कि आपने कठिन परिश्रम कर यह सफलता हासिल की है। आप जिस भी शिक्षण संस्थान में शैक्षणिक कार्य करेंगे, वहां छात्रों को अपने जैसा ही बनाने का प्रयास करें जिससे वह भी शिक्षित बनकर अच्छे पद पर पहुंचे। उन्हें भारतीय संस्कारों से जरूर रूबरू कराएं क्योंकि आज छात्रों में संस्कारों की कमी नजर आने लगी है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.