PDM न्याय मोर्चा गठबंधन ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Politics

लखनऊ। अपना दल की पल्लवी पटेल के बनाये मोर्चे पीडीएम ने लोकसभा प्रत्याशियों की रविवार को दूसरी सूची जारी कर दी है।

उन्नाव से धनीराम पाल, कन्नौज से दानिश अली, कानपुर नगर से राम आसरे पाल, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, घोसी से प्रेमचंद उर्फ कांति निषाद, सीतापुर से काशिफ अंसारी, प्रयागराज से हंसराज कोल को लोकसभा चुनाव में टिकट मिला है।

-एजेंसी