नई दिल्ली। पतंजलि ने अलग-अलग कंज्यूमर सेगमेंट के लिए अलग-अलग 14 प्रीमियम फूड प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. ये प्रोडक्ट्स उनलोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होंगे जो अपनी फिटनेस को लेकर चिंतित रहते हैं.
रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने शुक्रवार को 14 नए फूड आइटम्स बाजार में लॉन्च किए हैं. पतंजलि फूड्स ने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के तहत अपने ग्राहकों के लिए 14 प्रीमियम फूड लॉन्च किए हैं. इन प्रोडक्ट्स में फिटनेस प्रोटीन से लेकर ड्राई फ्रूट्स और बिस्किट तक शामिल हैं. बता दें, इससे पहले पतंजलि आर्गेनिक आटा और चक्की आटा-दाल जैसे सामान बाजार में ला चुका है.
पतंजलि ने अलग-अलग कंज्यूमर सेगमेंट के लिए अलग-अलग 14 प्रीमियम फूड प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. ये प्रोडक्ट्स उनलोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होंगे जो अपनी फिटनेस को लेकर चिंतित रहते हैं.
पतंजलि ने कहा था यूनिलीवर को देंगे टक्कर
पतंजलि ने एक दशक पहले कहा था कि वो 20 हजार करोड़ का टर्नओवर अपने कारोबार से करेंगे. अपने कारोबार से वो दिग्गज कंपनी यूनिलीवर को भी टक्कर दे देंगे. आज वही पतंजलि एक के बाद एक प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. शुक्रवार को पतंजलि ने फिटनेस ड्रिंक, फिटनेस विटामिन एंड मिनरल सप्लीमेंट समेत न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स और न्यूट्रेला Maxx Nutts भी लॉन्च किए हैं.
स्पोर्ट्स के प्रोडक्ट्स किए लॉन्च
स्पोर्ट्स और फिटनेस के प्रोडक्ट्स की डिमांड को देखते हुए पतंजलि ने इस केटेगरी में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. अनुमान के मुताबिक, इंडियन स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन इंडस्ट्री 2028 तक 18 फीसदी CAGR तक बढ़ सकती है. अनुमान है कि साल 2028 तक ये 8,000 करोड़ रुपये हो जाएगी. इसी मौका का फायदा उठाने के लिए पतंजलि फूड्स ने न्यूट्रेला स्पोर्ट्स लॉन्च किया है. न्यूट्रेला स्पोर्ट्स के तहत पतंजलि ने स्पोर्ट्स ड्रिंक और स्पोर्ट्स विटामिन एंड मिनरल सप्लीमेंट्स लॉन्च किए हैं.
– एजेंसी