पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान ख़ान ने सरकार को बैठकर बातचीत करने का ऑफर दिया है.
फ्रांस 24 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने सरकार को कहा, “मेरी पार्टी को घेरने की बजाय बैठकर बातचीत करो और समझाओ कि मैं इस देश के लिए इतना बड़ा खतरा कैसे हूं.”
उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी के नेताओं के साथ 10 हजार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. जो भी पीटीआई का समर्थन करता है उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.”
इमरान ख़ान ने कहा, “पाकिस्तान की सरकार को चुनाव का डर है. वे जानते हैं कि अगर मैं जेल में रहूं तो भी मेरी पार्टी चुनाव जीत जाएगी.”
उन्होंने कहा कि सरकार सैन्य अदालतों के जरिए उन्हें सजा दिलाना चाहती है क्योंकि सामान्य अदालतों में झूठे आरोपों के तहत सजा दिलाना मुश्किल है.”
Compiled: Up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.