पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने चुनावों में धांधली रोकने के लिए देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान कराने की वकालत की है.
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो और एक्स पर किए एक ट्वीट में इमरान ख़ान ने कहा, “अगर पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन होती, तो चुनाव में धांधली का मामला एक घंटे में हल हो जाता.”
पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के संस्थापक इमरान ख़ान का यह बयान शनिवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में पत्रकारों से हुई उनकी बातचीत के दौरान आया.
इस बातचीत के दौरान उन्होंने आम चुनावों में धांधली होने और सब कुछ पहले से फिक्स होने का आरोप लगाया है.
इमरान ख़ान ने ‘जनादेश की चोरी करने’ और देशद्रोह करने का आरोप भी लगाया है.
उन्होंने एलान किया है कि चुनाव में हुई धांधली के सबूतों के साथ वे अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
उन्होंने दावा किया कि इस समय देश एक ओर खड़ा है, जबकि सत्ता प्रतिष्ठान और कुछ दल दूसरी ओर खड़े हैं.
-एजेंसी