नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर दिखा दिया है कि आतंक का कोई भी ठिकाना अब सुरक्षित नहीं। पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मदरसे पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई सटीक मिसाइल स्ट्राइक में आतंकी सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया है। बहावलपुर स्थित मदरसे को भारतीय वायु सेना ने निशाना बनाया, उसमें मसूद अजहर के परिवार के दस सदस्य और उसके चार नजदीकी लोग मारे गये हैं।
बहावलपुर मदरसे पर दागी गई मिसाइल से मसूद के परिवार के 10 सदस्य और चार नजदीकी मारे गये
मदरसे में मौत: जैश के गढ़ पर सीधा वार
मिसाइल हमले में मसूद अजहर की बहन समेत 10 पारिवारिक सदस्य और 4 करीबी साथी मारे गए। ये सभी बहावलपुर स्थित उसके मदरसे में मौजूद थे। हमले के बाद मदरसा पूरी तरह तबाह हो चुका है।
मसूद अजहर की चीख: “काश मैं भी मर जाता”
इस हमले के बाद खुद मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर कहा, मेरा सब कुछ खत्म हो गया… काश मैं भी मर जाता। यह बयान उसकी हार, बौखलाहट और टूटे हुए मनोबल का साफ संकेत है।
सिर्फ आतंकी बचा, परिवार खत्म
मसूद अजहर खुद इस हमले में बाल-बाल बच गया, लेकिन उसका पूरा कुनबा और करीबी अब जिंदा नहीं रहे। यह जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क को करारा झटका है। बहावलपुर स्थित इसी मदरसे में मसूद अजहर का परिवार रहा करता था। भारतीय वायु सेना ने इसी मदरसे को मिसाइल से निशाना बनाया। खुद मसूद अजहर ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि बहावलपुर के मदरसे में उसके परिवार के दस लोग और चार नजदीकी लोग मारे गये हैं।
एक-एक कर सामने आ रहीं जानकारियां
मंगलवार-बुधवार की रात भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में प्रवेश किये बगैर आतंकियों के नौ अड्डों को निशाना बनाया था। आतंकियों के नौ ठिकानों पर कुल 24 मिसाइलें दागी गई थीं। भारत द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक की जानकारी एक-एक कर अब बाहर आ रही हैं, जिनमें मसूद अजहर के परिवार का खात्मा भी शामिल है।