लखनऊ। यूपी के नोएडा शहर में शराब के शौकीनों के लिए खास ऑफर है। इस ऑफर के चक्कर में नोएडा शहर की कुछ शराब की दुकानों पर लम्बी-लम्बी कतार लग गई हैं। शराब खरीदने के लिए लम्बी कतार में लगे लोग इस ऑफर का फायदा उठाने से चूकना नहीं चाहते हैं।
नोएडा में शराब की दुकानों पर ‘1 बोतल फ्री’ ऑफर मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी है। एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर जारी होने के बाद ठेकों के बाहर लंबी कतारें लगी हुर्ई हैं। शराब के शौकीन शराब पेटियां खरीद रहे हैं। इस ऑफर के पीछे 31 मार्र्च 2025 के रात 12 बजे की डेडलाइन है। दरअसल एक्साइज़ डिपार्टमेंट का वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले कुछ ठेकों पर यह खास ऑफर दिया गया है।
31 मार्च रात 12.00 बजे तक शराब के ठेकों पर सारा स्टॉक खत्म करना है। वरना बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी। जिसकी बिक्री नहीं हो सकेगी।इसलिए नोएडा शहर के कुछ ठेकों पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर दिया गया है। शहर में सस्ते में शराब खरीदने की होड़ मची हुई है। कई ठेकों पर लम्बी कतारें देखी गई। नोएडा के सेक्टर-18 के एक ठेके पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
300 रुपये में रॉयल स्टैग और रेड लेबल…
पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में शराब के दामों में भारी कटौती हुई है। यहां पर ठेकों पर भारी छूट दी जा रही है और आधे दाम पर सभी शराब की बोतलें मिल रही हैं। 31 मार्च तक यह छूट रहेगा। वहीं, छूट के चलते ठेकों पर भीड़ भी नजर आ रही है। दरअसल, एक अप्रैल से चंडीगढ़ में नई एक्साइज पॉलिसी लागू होगी। ऐसे में शराब के ठेकेदार इस साल के स्टॉक को क्लीयर कर रहे हैं और दाम आधे कर दिए गए हैं।
इंद्री, ब्लैक डॉग, ब्लैंडर प्राइड, टीचर्स, सोलन गोल्ड, 100 पाइपर सहित तमाम ब्रैंड पर भारी छूट दी जा रही है। रेड लेबर 750 रुपये में बिक रही है। कीमतों के अनुसार, ऑल सीजन, रॉयल चैलेंजर, रॉयल स्टैग, सोलन ब्लैक, बकार्डी ब्लैक 300 रुपये में बोतल मिल रही है। इसी तरह सोलन नंबर वन, ओल्ड मॉन्क 250 रुपये प्रति बोतल बिक रही है। इसके अलावा, ऑफिसर च्वाइस 160 रुपये बोतल है।
-साभार सहित