Agra news: सावन के दूसरे सोमवार को ताजमहल के पीछे हिंदू महासभा ने उतारी आरती, तेजोमहालय मानकर किया जलाभिषेक

स्थानीय समाचार

आगरा। पुलिस प्रशासन की रोक-टोक के बीच अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा श्रावण माह के द्वितीय सोमवार को ग्यारह सीढ़ी मेहताब बाग से तेजो महालय मानते हुए ताजमहल की आरती उतारी और बम बम भोले के जयकारे लगाए।

अखिल भारत हिंदू महासभा के संजय जाट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, युवा महानगर अध्यक्ष नितेश भारद्वाज ने तेजो महालय के रूप में ताजमहल की आरती उतारी और प्रतीकात्मक जलाभिषेक किया।

इससे पहले महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर सुबह 11 बजे कलश में गंगाजल लेकर कार्यकर्ताओं संग ताजमहल की ओर बढ़ीं तो पुलिस ने उन्हें पुरानी मंडी चौराहे पर रोक दिया। पुलिस ने मीरा को वहीं रोककर स्थानीय भोलेनाथ मंदिर में गंगाजल अर्पित करवाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में बहस भी हुई। मीरा राठौर ने कहा, “हमें जबरन रोका गया और दबाव में गंगाजल को स्थानीय मंदिर में चढ़ाने को मजबूर किया गया। जब तक शरीर में दम है, तेजो महालय के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”

इससे पहले भी मीरा राठौर इस तरह के प्रयास करती रही हैं। सोमवार को मीरा राठौर के साथ मंजू देवी, सपना चौधरी, कुसुम देवी, आरती शर्मा, विपिन राठौर, बाबू भाई, नंदू भाई, विशाल कुमार, शंकर श्रीवास्तव, मनीष पंडित, अवतार सिंह गिल शामिल रहे।