भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे. उन्हें कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. इसके साथ ही वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे. सोमवार को सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा की.
इस घोषणा के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने उनके ससुर और इंफ़ोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति से बात की. एएनआई से बातचीत में नारायण मूर्ति ने कहा, “ऋषि को बधाई. हमें उन पर गर्व है और हम उन्हें इस कामयाबी पर बधाई देते हैं. हमें पूरा यक़ीन है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए सबसे बेहतर करेंगे.”
ऋषि ने इंफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से 2009 में बेंगलुरु में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं.
उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हैं. कहा जाता है कि उनकी घोषित 730 मिलियन पाउंड की संपत्ति की अधिकतर की मालिक उनकी पत्नी हैं.
-एजेंसी