मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक चल रही है, जिसमें 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद गठबंधन का लोगो जारी किया जा सकता है और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बात हो सकती है.
इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने इस सवाल का जवाब दिया है कि इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद का चेहरा कौन होगा.
मीडिया के इस सवाल पर उन्होंने कहा- “अगर मुझसे पूछें तो मुझे नहीं लगता कि हमें पीएम चेहरे की घोषणा करने की कोई ज़रूरत है. चुनाव होने दीजिए, बहुमत आने दीजिए उसके बाद फ़ैसला होगा.”
इससे पहले गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो चाहते हैं कि बैठक में सीटों की शेयरिंग पर बात हो.
Compiled: up18 News