आगरा फार्मा एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को होटल मेपल रेस्टोरेंट, ताजनगरी फेस दो में हुआ। इसमें नए पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध हुआ। इसमें अध्यक्ष ओम प्रकाश सुरेश मेडिकल एजेंसी, वोहरे राम गोपाल मार्केट फव्वारा को चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास्तव, अश्वनी मेडिकल खिन्नी गली फव्वारा, महामंत्री महेश चन्द्र अग्रवाल, महेश मेडिकल एजेन्सी खिन्नी गली फव्वारा, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, पवन मेडिकल मुबारक महल, फव्वारा, सुनील गुप्ता राजधानी ड्रग हाउस, मुबारक महल, फव्वारा निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इसके अलावा संरक्षक शशि शंकर शर्मा, चेयरमैन अनूप बंसल, महेश सिंघल, आशीष ब्रह्मभटट, उपाध्यक्ष जगदीश राठी, मंत्री अभिषेक अग्रवाल, प्रवक्ता संजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुंदरलाल खेतवानी और मुकेश कुमार गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत बिंदल, सुशील अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य नरेंद्र पंजवानी और नितिन अग्रवाल का मनोनयन किया गया।