गोरखपुर। गोरखपुर में ओबीसी आर्मी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से ऑनलाइन राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के शुभारंभ अवसर पर ऑनलाइन सदस्यता अभियान की वेबसाइट www.obcarmy.in लॉन्च की। इस अवसर पर देश में जातिगत जनगणना कराने, मंडल कमीशन की रिपोर्ट पूर्ण रूप से लागू करने, सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों, संसद एवं विधानसभाओं और प्रमोशन में आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व देने, युवाओं को रोजगार नहीं दे पाने की स्थिति में उनकी योग्यता के अनुसार सामाजिक सुरक्षा भत्ता देने एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की गई।
इसके साथ ही कहा, ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीशंकर यदुवंशी ने कहा कि ओबीसी आर्मी की ऑनलाइन राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की वेबसाइट के माध्यम से आज सदस्यता अभियान का शुभारंभ हो चुका है। सदस्यता अभियान में देश के करोड़ों पिछड़े वर्ग अर्थात ओबीसी समाज के लोगों को सदस्य बनाया जाएगा तथा उन्हें एक मंच पर एकजुट कर मजबूती से उनके हक अधिकार के लिए आवाज बुलंद करते हुए सड़क से लेकर न्यायपालिका, संसद व विधानसभाओं तक संघर्ष के लिए संकल्पित और समर्पित हैं। हमारा नारा है ‘ओबीसी आर्मी ने बांधी गाठ, पिछड़े पावे सौ में साठ‘।
ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि ओबीसी आर्मी का जो भी सदस्य होगा उसके लिए पूरा ओबीसी आर्मी परिवार उसके सुख दुख और संघर्ष में साथ रहेगा। ओबीसी आर्मी देश के पिछड़े वर्गों का अपना संगठन है जो समस्त पिछड़ी जातियों के हक अधिकार के लिए लगातार सक्रियता और समर्पण के साथ काम कर रहा है। पिछड़े वर्गों की प्रगति और चौमुखी विकास हमारा उद्देश्य है।
ऑनलाइन राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में बिहार के प्रदेश संगठन डॉ सरवन कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना भुज, संगठन मंत्री अजीत शर्मा, महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, विनोद जायसवाल, अजीत शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, आकाश यादव, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संजय, रामानंद मौर्य, वेंकटेश निषाद, पवन राजभर, धर्मेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, अखिलेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.