नई दिल्ली। साल 2026 में रिलीज होने जा रहा रोमांटिक सॉन्ग O Mehrbaan अपने पहले पोस्टर के साथ ही चर्चा में आ गया है। हाल ही में जारी पोस्टर सादगी, कोमल रंगों और भावनात्मक गहराई के जरिए एक ऐसी प्रेम कहानी की झलक देता है, जो शब्दों से ज्यादा एहसासों में बहती है
पोस्टर में Qaseem Haidar Qaseem और Shreya Kulkarni की मौजूदगी दर्शकों को एक शांत और आत्मीय रिश्ते से जोड़ती है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री बिना किसी दिखावे के स्वाभाविक लगती है, जो गाने की भावनात्मक आत्मा को मजबूती देती है।
अपने अनुभव साझा करते हुए क़ासिम हैदर क़ासिम ने कहा कि ‘O Mehrbaan’ उनके दिल के बेहद करीब है और यह उन जज़्बातों की कहानी है, जो अक्सर अनकहे रह जाते हैं। वहीं श्रेया कुलकर्णी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खूबी इसकी सॉफ्टनेस और सच्चाई है, जो इसे खास बनाती है।
इस गीत को लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया है Nitesh Tiwari ने, जबकि इसके भावनात्मक बोल क़ासिम हैदर क़ासिम ने लिखे हैं। म्यूजिक प्रोडक्शन Rahul Bhargav ने संभाला है। प्रोजेक्ट को BB Entertainment प्रस्तुत कर रहा है और इसे प्रोड्यूस किया है NK Moosvi ने। प्री और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम N. R. T. Entertainment ने किया है, जबकि पोस्टर और प्रमोशनल डिज़ाइन Sawan GFX द्वारा तैयार किए गए हैं।
कुल मिलाकर, ‘O Mehrbaan’ का पोस्टर एक सादगीभरे लेकिन गहरे प्रेम की कहानी का संकेत देता है। अब दर्शकों को 2026 का इंतज़ार है, जब यह गीत अपनी पूरी भावनात्मक ताकत के साथ दिलों पर दस्तक देगा।

