नुसरत भरूचा ने ‘छोरी’ के 3 साल पूरे होने पर ‘छोरी 2’ की रोमांचक झलक से फैंस को सरप्राइज किया!

Entertainment

तीन साल हो चुके हैं जब नुसरत भरूचा की मुख्य भूमिका वाली थ्रिलर फिल्म ‘छोरी’ रिलीज़ हुई थी। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस डरावनी फिल्म को नुसरत के साक्षी के किरदार में दमदार प्रदर्शन के लिए दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही फैंस और दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब, फिल्म की एनिवर्सरी के मौके पर नुसरत भरूचा ने ‘छोरी 2’ की एक रोमांचक झलक दिखाकर फैंस को सरप्राइज दिया है।

पहली फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी के लिए तारीफें बटोर चुकी नुसरत ने सोशल मीडिया पर सीक्वल से कुछ तस्वीरें साझा कीं।

अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा:
“छोरी के 3 साल पूरे होने का जश्न, ‘छोरी 2’ की थोड़ी सी झलक के साथ।
#Chhori2 जल्द आ रही है।”

सीक्वल की इन झलकियों ने फैंस और दर्शकों को उत्साहित कर दिया है, और अब सभी यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस नई कहानी में क्या खास होगा। नुसरत भरूचा के एक और दमदार प्रदर्शन का इंतजार करते हुए दर्शक ‘छोरी 2’ में अन्य कलाकारों के साथ उनके अभिनय को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

-up18News