उत्तर प्रदेश: कानपुर हिंसा में अब तक 18 लोग गिरफ्तार, लगेगी एनएसए

Regional

उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले के बेकनगंज इलाक़े में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

प्रशासन का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों पर गैंगस्टर और एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

कानपुर के कमिश्नर विजय मीणा ने बताया, “अब तक हमने 18 लोगों की गिरफ्तारी की है और कई लोगों की पहचान की गई है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. इन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों ने भी माहौल खराब करने का काम किया है उनकी संपत्ति ज़ब्त की जाएगी और कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.‘’

हालात को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

समाचार एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए विजय सिंह मीणा ने कहा कि “हमने सुरक्षाकर्मियों को संक्षिप्त में समझाया कि सब सतर्क और सजग रहकर ड्यूटी करें.

हम लोग रूट पर मार्च पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं ताकि आम जनता में विश्वास बने. यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. कोई भी समस्या नहीं है और हालात काबू में हैं.”

खास बात ये है कि उपद्रवियों ने ये हिंसा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर में रहते की.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.