यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कीजिए GST का भुगतान, यूपी के करदाताओं को सुविधा देने के लिए बड़ा फैसला

अब यूपी के करदाता यूपीआई-डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे GST का भुगतान

Business

लखनऊ । जीएसटी व्यवस्था के तहत करदाताओं को सुविधा देने और कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। करदाताओं की सुविधा के लिए गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स नेटवर्क द्वारा यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी का भुगतान करने की आजादी दी गई है।

जीएसटी आयुक्त मिनिस्ती एस ने बताया की इस सुविधा को देने से करदाताओं के लिए जीएसटी का भुगतान करना आसान हो जाएगा। जीएसटी में अब आफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा।

अभी 11 राज्यों में ये सुविधा शुरू की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के अववा दिल्ली और गुजरात भी शामिल हैं। धीरे-धीरे सभी राज्यों को इस सेवा से जोड़ दिया जाएगा। मास्टरकार्ड, वीडा और डायनर्स कार्ड के सभी क्रेडिट व डेबिट कार्डों से जीएसटी भुगतान किया जा सकेगा।

जीएसटी पोर्टल पर ई भुगतान के लिए लिंक दिया गया है। इस पर जाने के बाद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई का विकल्प चुनने के बाद बैंक का चयन किया जा सकेगा। नियम व शर्तों के अधुबंध बॉक्स का क्लिक करने के बाद भुगतान का विकल्प उपलब्ध हो जाएगा।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.