अब ब्रिटेन में भी रिलीज होगी ‘द केरल स्‍टोरी’, सुदीप्‍तो सेन ने कहा- ये आतंकवाद की हार

Entertainment

ट्विटर पर ‘The Kerala Story ‘ के डायरेक्‍टर सुदीप्तो सेन ने बताया है कि उनकी भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्‍म यूके में रिलीज होने के लिए तैयार है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बधाई हो ग्रेट ब्रिटेन। आप जीते। आतंकवाद हार गया। आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। ओह… अब ब्रिटिश लोग आतंक के खिलाफ सबसे बड़ी क्रांति देखेंगे… #TheKeralaStory’

सुदीप्‍तो सेन के इस ट्वीट को फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले करने वाली अदा शर्मा ने भी रीट्वीट किया है। वह लिखती हैं, ‘आप सभी को बधाई! यूके में मिलते हैं #TheKeralaStory’

ब्रिटेन में थ‍िएटर मालिकों को रद्द करने पड़े थे शोज

ब्रिटेन में ‘द केरल स्टोरी’ का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन 24 SEVEN FLIX4U के पास है। पिछले दिनों ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलने कारण डिस्‍ट्रीब्‍यूट ने सभी थिएटर मालिकों से फिल्म के शो को रद्द करने की अपील की थी।

अदा शर्मा ने कहा- दर्शकों ने #TheKeralaStory को नंबर-वन बना दिया

तमाम विवादों और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर के बीच अदा शर्मा की फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। महज 15 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्‍म ब्‍लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। अदा शर्मा ने पिछले दिनों फिल्‍म का विरोध करने वालों पर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा, ‘मेरी ईमानदारी को बदनाम करना, मेरी सत्यनिष्ठा, धमकियों का मजाक उड़ाना, हमारे टीजर पर बैन, कुछ राज्यों में फिल्म पर बैन लगना, बदनामी के लिए अभियान चलाया गया… लेकिन आपने, दर्शकों ने #TheKeralaStory को नंबर-वन बना दिया। वाह! दर्शक आप जीत गए। आप जीत गए और अब हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा रहे हैं।’


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.