पुणे, 22 November: –भारत के पहले चुनाव सेवा सर्च इंजन ‘वोटनीति’ ने, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश में अपने लॉन्च की घोषणा कर दी है।
‘वोटनीति’ के संस्थापक विनय कुलकर्णी ने बताया कि वोटनीति मार्किट प्लेस सर्च इंजन के माध्यम से आप चुनाव सम्बंधित सभी ज़रूरतों जैसे कि – मार्केटिंग, बूथ मैनेजमेंट, सर्वे, मीडिया, आउटडोर, ग्राउंड वर्कर्स (कार्यकर्ता) टेक्नोलॉजी और अन्यसभी प्रकार के विक्रेताओं से देश के किसी भी कोने से संपर्क कर सकते हैं|
यह प्लेटफार्म चुनाव सम्बंधित सभी प्रकार के सर्विस प्रोवाइडर्स कि लिए भी फ्री लिस्टिंग कि सुविधा दे रहा है जिससे कि वे अपनी सेवाएं देश के उन इलाकों में भी दे सकते हैं जहाँ उनकी पहुँच नहीं है|
वोटनीति के सह-संस्थापक निमिल तिवारी के अनुसार चुनाव सम्बंधित सेवाओं का सेक्टर भारत में असंगठित है और हमारा प्रयास है कि वोटनीति प्लेटफार्म के माध्यम सेइस क्षेत्र को संगठित करके विक्रेताओं कि पहुँच को एक सीमित क्षेत्र से बढ़ा कर पुरे देश को उनके दायरे में लाया जा सकता है , साथ ही राजनीतिक उम्मीदवारों के लिए भी नए, आधुनिक, सस्तेएवं बेहतर विक्रेताओं तक संपर्क बनाने में वोटनीति एक अहम् ज़रिया बन सकता है |
वोटनीति पर इस समय 1600 वेंडर कि लिस्टिंग उपलब्ध है और आने वाले कुछ महीनोमें वोटनीति पूरे भारत से लगभग 5000 नए वेंडर्स को अपनी सेवाएं मुफ्त में लिस्ट करने का अवसर प्रदान करेगा |
वोटनीति के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, क्लिक करें – https://voteneeti.com/
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.