हंसिका मोटवानी ने हाल ही में 4 दिसम्बर को सोहेल कथुरिया से शादी रचाई। यह शादी काफी चर्चा में रही थी, जिसमें से एक वजह ये थी कि सोहेल की पहली शादी में हंसिका खुद शामिल हुई थीं। अब हंसिका और सोहेल की शादी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘लव शादी ड्रामा’ के नाम से सीरीज के तौर पर दिखाया जा रहा है। इस सीरीज में दोनों के रिश्तों के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। इस सीरीज में दोनों हंसिका पर लगे उन आरोपों पर भी खुलकर बात करेंगे जिसमें लोगों ने उन पर सोहेल की पहली शादी को तोड़ने का इल्जाम लगाया था।
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी पर बनी ये सीरीज ‘लव शादी ड्रामा’ 10 फरवरी को Disney+ Hotstar पर रिलीज हो चुकी है, ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया था। इस ट्रेलर में शादी को लेकर प्लानिंग से लेकर शादी होने तक की तमाम लाजवाब झलकियां हैं। वीडियो में हंसिका और सोहेल एक-दूसरे को अपना लाइफ पार्टनर बनाने को लेकर बातें करते नजर आ रहे हैं।
शादी तोड़ने के इल्जाम पर भी बात करेंगी हंसिका
इस वीडियो में हंसिका एक जगह स्ट्रेस की बातें भी कर रही हैं। हंसिका के वेडिंग ड्रेस से लेकर शादी को लेकर घरवालों की तैयारियों की पूरी रिकॉर्डिंग है। इस शो में हंसिका और उनके हसबैंड पर लगे आरोपों पर भी एक्ट्रेस बोलती नजर आ रही हैं। दरअसल जैसे ही हंसिका ने सोहेल के साथ अपनी सगाई की खबर दी थी तो बहुत लोगों ने सोहेल की पहली शादी को लेकर पोस्ट किया था। हंसिका पर ये आरोप लगे कि सोहेल की पहली वाइफ रिंकी उनकी अच्छी दोस्त थीं और उनकी शादी भी एक्ट्रेस ने अटेंड की थी। जैसे ही ये चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, मीडिया में भी इसे लेकर खूब सुर्खियां रहीं। हंसिका पर अपनी बेस्ट फ्रेंड के हसबैंड को चुराने के आरोप लगे। लोगों ने सोहेल और रिंकी की शादी तोड़ने का इल्जाम भी उनपर लगाया।
सोहेल ने बताया पहली शादी टूटने का सच
Love Shaadi Drama के पहले एपिसोड के अंत में हंसिका और सोहेल इन रिपोर्ट्स पर भी बातें कर रहे हैं। फिल्म शूट के अंत में हंसिका अपने ट्रेलर में उन आर्टिकल्स के बारे में बातें कर रही हैं जिसमें उनपर सोहेल की पहली शादी को तोड़ने के इल्जाम लगे थे। सोहेल ने कहा कि उनकी पहली शादी की खबरें सामने आईं जो गलत तरीके से लोगों ने देखी। उन्होंने कहा कि लोगों को लगा कि ये ब्रेकअप हंसिका की वजह से हुआ है, जो कि साफ गलत है।
हंसिका ने कहा, मैंने सिलेब्रिटी बनने की ये कीमत चुकाई है
हंसिका कह रही हैं, ‘सिर्फ इसलिए कि मैं उस इंसान को पहले से जानती हूं इसका मतलब ये नहीं कि मेरी गलती थी। मेरा इससे कोई लेना-देना नही रहा। क्योंकि मैं एक पब्लिक फिगर हूं तो लोगों के लिए मुझपर निशाना साधना और मुझे विलन बनाना बहुत आसान था। मैंने सिलेब्रिटी बनने की ये कीमत चुकाई है।’
सोहेल ने कहा, 2014 में पहली शादी की थी
सोहेल ने कहा है, ‘मैंने 2014 में पहली शादी की थी जो कि जल्द ही टूट गया। लेकिन चूंकि हम दोस्त थे और किसी ने हंसिका को मेरी शादी में देखा था तो इस तरह की आशंका उठने लगी। बता दें कि हंसिका और सोहेल की Love Shaadi Drama हर शुक्रवार को Disney+ Hotstar पर आएगी।
Compiled: up18 News