फिल्म आदिपुरुष के कलाकार सैफ, प्रभास व कृति सेनन सहित 10 को नोटिस जारी

Entertainment

बता दें कि आदि पुरुष फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है, लेकिन उसके ट्रेलर के रिलीज होते ही जगदीश सिंह नामक शख्स ने मुजफ्फरपुर के जिला उपभोक्ता आयोग में 11 अक्टूबर 2022 को इस मामले में परिवाद दायर किया था।  उनका आरोप था कि फिल्म आदि पुरुष में भगवान श्रीराम का गलत चित्रण किया गया है।

दरअसल, मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने कहा कि फिल्म आदि पुरुष का जो टीजर जारी किया गया था, उसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण किया गया है। इसमें भगवान राम, हनुमान और माता सीता को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।

आरोप है कि इस फिल्म में वाल्मीकि रामायण को धूमिल करने के लिए भ्रामक विज्ञापन एवं गलत चित्रण का प्रसारण किया गया था, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है. साथ-ही-साथ आनेवाली पीढ़ियों के मस्तिष्क में वाल्मीकि रामायण जैसे महाकाव्य का भ्रामक चित्र उत्पन्न करने सम्बन्धी कार्य किया किया गया है, जो विधि-विरुद्ध है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.