पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ ने हाल ही में देश की कंगाली पर बात करते हुए भारत और अमेरिका की भी बात की।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति किसी से भी नहीं छिपी है। पाकिस्तान की कंगाली जगजाहिर है। इस वजह से देश में महंगाई भी काफी बढ़ गई है और लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। देश की अर्थव्यवस्था भी काफी कमज़ोर हो गई है। पाकिस्तान में अगले सकल 8 फरवरी को पीएम पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और देश के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इसी बारे में नवाज़ ने एक जनसभा को संबोधित किया।
पाकिस्तान की कंगाली में भारत और अमेरिका का नहीं है हाथ
नवाज़ ने पाकिस्तान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है। पाकिस्तान कंगाली से जूझ रहा है। पर इसके पीछे भारत या अमेरिका का हाथ नहीं है। हमने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है।”
इमरान खान और सेना पर साधा निशाना
इस जनसभा के दौरान नवाज़ ने देश के पूर्व पीएम इमरान खान और सेना पर भी निशाना साधा। नवाज़ ने कहा, “2018 में हुए चुनाव में देश की सेना ने एक चुनी हुई सरकार देश में नियुक्त कर दी। इमरान इस सरकार के पीएम थे। पर इस सरकार को देश की जनता पर थोपा गया था। इससे न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा, बल्कि लोगों को भी काफी परेशानी हुई।”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.