समंदर में क्रैश हो गया उत्तर कोरिया का सैटेलाइट, जापान ने जारी की चेतावनी

INTERNATIONAL

उत्तर कोरिया के रॉकेट लांच की वजह से जापान को ओकिनावा द्वीप के निवासियों को चेतावनी जारी करनी पड़ी थी. हालांकि जापान ने बाद में कहा कि उसके क्षेत्र को नुक़सान का ख़तरा नहीं है.

उत्तर कोरिया ने कहा था कि अमेरिका की सैन्य गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए वो 11 जून से पहले सेटेलाइट लांच कर देगा.

इस कोशिश के नाकाम होने के बाद उत्तर कोरिया ने कहा है कि वो जल्द ही सैटेलाइच लांच करने का दूसरा प्रयास करेगा.

जापान के प्रधानमंतरी फ़ुमियो किशिदा ने कहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल लांच किया है. उन्होंने कहा कि जापान की सरकार डेटा का विश्लेषण कर रही है.

उन्होंने कहा कि इस लांच की वजह से जापान के क्षेत्र को किसी नुक़सान की ख़बर नहीं है. इससे पहले जापान ने कहा था कि वो अपने क्षेत्र को ख़तरा पहुंचाने वाले किसी भी चीज़ को मार गिराने के लिए तैयार है.

वहीं दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में बुधवार सुबह अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा है. यहां हवाई हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन बज गए और लोगों को आपात चेतावनी देने वाले संदेश भेज दिए गए. लोगों से कहा गया कि वो जगह खाली करने के लिए तैयार रहें. हालांकि बीस मिनट बाद ही दोबारा भेजे गए आपात संदेश में बताया गया कि पहला संदेश ग़लती से भेज दिया गया था.

कोरियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच पिछले 70 सालों से तनाव है. चेतावनी देने वाले अलार्म के ग़लती से बजने से यहां लोगों का इस चेतावनी व्यवस्था में भरोसा टूट सकता है.

बुधवार को उत्तर कोरिया के सैटेलाइट लांच के प्रयास से पहले अमेरिका ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया कोई बैलिस्टिक मिसाइल लांच करता है तो ये संयुक्त राष्ट्र के की सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन होगा.

Compiled: up18 News