सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के विवादास्पद बयान पर अब तक कोई प्रतिक्रिया न देने के लिए बीजेपी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर चुप्पी साधने के लिए नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर तंज़ किया है.
उन्होंने कहा, ”नीतीश जी बहुत खामोश हो जाते हैं, कुछ परेशान भी दिखते हैं. क्या बात है? लालू जी का दबाव बहुत पड़ रहा है?”
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”लालू जी का दर्द बहुत सीधा है कि बेटे को मुख्यमंत्री कब बनाओगे? नीतीश कुमार का दर्द है कि पीएम पद की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही तो सीएम पद क्यों छोडूं.”
गिरिराज सिंह ने माफ़ी मांगने की मांग की
वहीं अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “उदयनिधि स्टालिन का बयान आए पांच दिन हो गए. राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की जबान बंद हैं. वे अपनी जबान कब खोलेंगे? क्या सनातन को ख़त्म किए बिना नहीं खोलेंगे?”
उन्होंने स्टालिन के बयान के लिए इंडिया गठबंधन के इन साथी नेताओं से माफ़ी मांगने को कहा है.
गिरिराज सिंह ने कहा, ”अगर ये माफ़ी नहीं मांगे तो देश का सनातन, बिहार का सनातन एक-एक पाई का हिसाब लेगा.”
Compiled: up 18 News