मुंबई (अनिल बेदाग)। रियलिटी शो 50 में इस बार मुकाबला सिर्फ टास्क और ट्विस्ट का नहीं होगा, बल्कि पर्सनैलिटी और हौसले की भी बड़ी परीक्षा होने वाली है। इसी बीच निक्की तंबोली ने शो में अपनी एंट्री से पहले ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। निक्की ने साफ शब्दों में कहा है कि वह इस बार “खेलने नहीं, राज करने” आई हैं।
बेबाक अंदाज, मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस और हार न मानने वाली छवि के साथ निक्की पहले भी कई रियलिटी शोज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। अब रियलिटी शो 50 में वह अपने “शेरनी मोड” के साथ उतरने को तैयार हैं, जहां उनका फोकस सिर्फ जीत नहीं बल्कि गेम पर कंट्रोल बनाना है।
निक्की तंबोली ने शो में कदम रखने से पहले कहा, “यह सफर मेरे लिए बेहद खास है। हर रियलिटी शो आपको कुछ नया सिखाता है, लेकिन इस बार मैं और ज्यादा मजबूत, समझदार और निडर होकर आ रही हूं। मुझे पता है मैं कौन हूं, मेरी ताकत क्या है और अब मैं उसे पूरी तरह अपनाने आई हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए सबसे जरूरी है अपने सिद्धांतों पर टिके रहना और अपनी पहचान से समझौता न करना। निक्की ने कहा, “जो जीतेगा, वही जीतेगा… लेकिन ये याद रखिए, मैं अपने खेल की रूलर हूं। अपनी बात पर डटे रहना ही असली ताकत है और मैं वही कर रही हूं।”
सूत्रों के मुताबिक निक्की ने इस शो के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से तैयार किया है। हर टास्क, हर चुनौती और हर अचानक आने वाले ट्विस्ट से निपटने के लिए वह पूरी तरह फोकस्ड हैं। निक्की का मानना है कि उनके पास जीत के लिए जरूरी हर गुण मौजूद है—चाहे वह रणनीति हो, भावनात्मक मजबूती हो या फिर साफ और बेबाक स्टैंड।
फैंस भी उन्हें इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में गिन रहे हैं। अब देखना होगा कि निक्की अपने “रूलर एटीट्यूड” और निडर खेल के दम पर ट्रॉफी तक पहुंच पाती हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि निक्की तंबोली इस बार सिर्फ हिस्सा लेने नहीं आई हैं… वह आई हैं सिंहासन पर कब्जा करने।

