बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट कांड में NIA ने गिरफ्तार किए दो संदिग्ध

Regional

इनकी पहचान मुसाविर हुसैन साजिब औऱ अब्दुल मतीन ताहा के रूप में हुई हैं. एनआईए ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है.

बयान में कहा गया है कि रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो अभियुक्तों को कोलकाता के पास से गिरफ्तार किया गया है. एनआईए के अनुसार मुसाविर ने कैफे में आइईडी (विस्फोटक) रखा था और अब्दुल इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड थे.

इस विस्फोट के मुख्य अभियुक्त मुज़्ज़मिल शरीफ़ को घटना के 27 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दो अन्य अभियुक्त फरार थे. एनआईए ने इन पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा था.

एनआईए सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विस्फोट के बाद यह दोनों लोग पश्चिम बंगाल में एक गोपनीय ठिकाने पर रह रहे थे. एनआईए की टीम ने विश्वस्त सूचना के आधार पर छापा मार कर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उनको कोलकाता लाया जा रहा है. एक मार्च को हुए इस हमले में दस लोग घायल हो गए थे.

-एजेंसी