टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में कोविड पॉजिटिव हुए केएल राहुल इस सीरीज से करीब करीब बाहर हो गए हैं।
केएल राहुल हाल ही में कोरोना की चपेट में आ गए थे और अभी वे क्वारंटीन में ही हैं। टीम के वेस्टइंडीज पहुंचने पर जो वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया था, उसमें केएल राहुल नजर नहीं आ रहे हैं। अब बताया जाता है कि वे पहले तीन टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद बचे हुए दो मैचों का फैसला बाद में किया जाएगा। यानी अब वे इस सीरीज से लगभग बाहर ही हो गए हैं। बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं।
केएल राहुल ने जर्मनी में कराई भी सर्जरी, उसके बाद एनसीए में थे
बता दें कि केएल राहुल ने अभी कुछ ही समय पहले जर्मनी में अपनी सर्जरी कराई थी। इसके बाद वे बेंगलुरु के एनसीए में थे और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। बीसीसीआई ने जब इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया तो उसमें राहुल का नाम तो शामिल किया था, लेकिन शर्त ये रखी थी कि वे फिट होंगे, तभी जाएंगे, नहीं तो नहीं। इससे पहले ही उनकी फिटनेस की जांच हो पाती, वे कोविड पॉजिटिव हो गए थे।
केएल राहुल आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल के बाद जब दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत दौरा था, तो उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया था, लेकिन इससे पहले ही उनक कमर की चोट उभर आई और वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए।
अब देखना होगा कि टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए केएल राहुल वेस्टइंडीज जाते हैं या नहीं। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारत और जिम्बाब्वे के बीच वन डे सीरीज होनी है, उसमें राहुल वापसी कर सकते हैं
-एजेंसी