अमेरिकी राज्य मेन के ल्यूइस्टन शहर में की गई गोलीबारी से 16 लोग मारे गए हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी अब भी खुलेआम घूम रहा है.
पुलिस ने लोगों से जहां हैं, वहीं रहने की अपील की है और सावधान रहने को कहा है. पुलिस का कहना है कि वह “कई जगहों” पर हुई हमलों की जांच कर रही है और संदिग्ध की तस्वीर भी जारी किया गया है.
ल्यूइस्टन पुलिस का कहना है कि उनकी टीम हमले की दो जगहों पर पहुंच चुकी है. इनमें से एक हैस्कीमेंगीज़ रेस्टोरेंट और दूसरी जगह है स्पेयर टाइम रिक्रिएशन, ये एक बॉलिंग गेम ज़ोन है.
दोनों ही जगहें एक दूसरे से (6.5 किलोमीटर) 10 मिनट ड्राइव की दूरी पर है.
सेंट्रल मेने मेडिकल सेंटर का कहना है कि वह मास शूटिंग में घायलों के इलाज के लिए शहर के दूसरे अस्पतालों के साथ कोऑर्डिनेट कर रहा है.
एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ़ ऑफ़िस ने संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी की हैं. उन्होंने लोगों से शख़्स की पहचान कर जानकारी देने को कहा है.
व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडन को घटना की जानकारी दी गई है और उन्हें इस पर अपडेट देते रहेंगे.
Compiled: up18 News