न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 36 साल बाद भारत में जीता टेस्ट

SPORTS

बेंगलुरु : बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया। भारत में ये उसकी सिर्फ तीसरी जीत है। वहीं 1988 के बाद पहली टेस्ट जीत है । न्यूजीलैंड ने पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी और बैटिंग की पहली पारी में उसने टीम इंडिया को 46 रन पर ढेर कर 356 रन की भारी बढ़त ली फिर दूसरी पारी में सिर्फ 106 रन की बढ़त पर रोका और आसानी से चेज कर मुकाबले को अपने नाम किया । बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया। भारत में ये उसकी सिर्फ तीसरी जीत है ।

वहीं 1988 के बाद पहली बार भारत में कोई टेस्ट मुकाबला जीता है । न्यूजीलैंड ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की । पहली पारी में उसने टीम इंडिया को 46 रन पर ढेर कर दिया था । फिर बैटिंग करते हुए उसने 402 रन बनाए और 356 रन की भारी बढ़त ली । वहीं दूसरी पारी में भारत की मजबूत शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड ने 462 रन ऑल आउट कर दिया । इसका नतीजा हुआ कि न्यूजीलैंड को सिर्फ 107 रन का लक्ष्य मिला और उसने आसानी से इसे चेज कर दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर सरफराज खान और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया । सरफराज ने जहां 150 रन बनाए वहीं पंत ने 99 रनों का योगदान दिया । न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की । पहली पारी में उन्होंने 134 रन और दूसरी पारी में 39 रन बनाए । वहीं गेंदबाजी में पहली पारी में मैट हेनरी ने 5 तो विलियम ओरूर्के ने 4 विकेट चटकाए । दूसरी पारी में भी दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए ।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.