नया इतिहास: योगी आदित्यनाथ ने ली दूसरी बार सीएम पद की शपथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्टी CM

City/ state Regional

उत्तर प्रदेश के इतिहास को बदलते हुए योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च 2022 को नया इतिहास लिख दिया. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में करीब 70 हजार लोगों के समक्ष लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठः पदाधिकारी मौजूद रहे.

केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्टी CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके डिप्टी के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने शपथ ली. इसके अलाव स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविन्द कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

योगी मंत्रीमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, असीम अरुण, नरेंद्र कश्यप, रविंद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश यादव, धर्मवीर प्रजापति, जेसीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, अरुण सक्सेना, दिनेश प्रताप सिंह, दयाशंकर मिश्र, मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गौड़, बल्देव औलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी ने शपथ ली.

राज्यमंत्री

रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरू, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.