वित्तीय साक्षरता की नई दिशा: आगरा में बंधन म्युचुअल फंड और विभव कैपिटल ने दिखाया आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग

Business

आगरा। वित्तीय साक्षरता और निवेश जागरूकता को नई दिशा देने के उद्देश्य से बंधन म्युचुअल फंड्स और विभव कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार रात होटल ओबेरॉय अमर विलास में एक विशेष वित्तीय सत्र आयोजित हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य निवेशकों को आधुनिक वित्तीय साधनों और योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा।

सत्र का आयोजन विभव कैपिटल के संस्थापक शलब गुप्ता विभव की पहल पर किया गया। कार्यक्रम में बंधन एएमसी लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड गौरव पारिजा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने निवेशकों को पूंजी प्रबंधन, जोखिम संतुलन और दीर्घकालिक लाभ के लिए म्युचुअल फंड्स में निवेश के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

गौरव पारिजा ने बताया कि बंधन म्युचुअल फंड (पूर्व में आईडीएफसी म्युचुअल फंड), देश के प्रमुख फंड हाउसेस में से एक है, जो निवेशकों को इक्विटी, डेट और हाइब्रिड योजनाओं के माध्यम से संतुलित और विविध निवेश विकल्प प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है निवेश, बचत नहीं।

उन्होंने निवेशकों को बंधन स्मॉल कैप फंड, बंधन बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड, और बंधन कॉरपोरेट बॉन्ड फंड जैसे विकल्पों के माध्यम से धन सृजन की दिशा दिखाई। गौरव पारिजा ने इस अवसर पर कहा, धन बढ़ाने से अधिक आवश्यक है धन का सही प्रबंधन और यही विवेकपूर्ण निवेश का मूलमंत्र है।

मुख्य वक्ता ने विभव कैपिटल के संस्थापक शलब गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि वे वित्तीय साक्षरता को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्यरत हैं। उन्होंने आगरा में इस सत्र को प्रेरणादायक और दूरदर्शी पहल बताया।

सत्र में डॉ. सुशील गुप्ता (निदेशक, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल) और सुनील गुप्ता (अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स) ने अतिथियों का स्वागत किया और वित्तीय शिक्षा को जीवन का आवश्यक हिस्सा बताया।

कार्यक्रम का संचालन विभव कैपिटल की स्वामिनी ईशा गुप्ता ने गरिमामयी ढंग से किया।

इस अवसर पर शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें पूरन डाबर, गोपाल गुप्ता, सुनील मनचंदा, सुमित विभव, ईशान सचदेवा, श्वेतांग प्रकाश, ब्लॉसम प्रकाश, अतुल जैन, संजय तोमर, शांति स्वरूप गोयल, कुलदीप पाठक और विभव परिवार के सदस्य सम्मिलित रहे।

सत्र का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहां शलब गुप्ता ने सभी निवेशकों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभव कैपिटल का उद्देश्य है हर निवेशक को जागरूक बनाकर आत्मनिर्भर वित्तीय भविष्य की ओर अग्रसर करना।