नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के होलोंगी में नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट (Donyi Polo Airport), ईटानगर करने के रूप में मंजूरी दे दी। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र के पहले ही दिन इस हवाई अड्डे के नए नाम को मंजूरी दे दी गई थी। यह हवाई अड्डा 4,100 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में दी गई मंजूरी
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के नामकरण को ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर’ के रूप में मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि इस हवाई अड्डे के नाम को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर’ रखने के प्रस्ताव को पहले ही पारित कर दिया था।
साल 2019 में केंद्र सरकार से मिली थी मंजूरी
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का यह नाम राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 में हवाई अड्डे के विकास के लिए अपनी मंजूरी दी थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 131 परिचालन हवाईअड्डे हैं।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है एयरपोर्ट
नवनिर्मित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट 4,100 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यह हवाई अड्डा पीक आवर्स (Peak Hour) के दौरान 200 यात्रियों को एक साथ संभालने में सक्षम होने के साथ-साथ इसमें आठ चेक-इन काउंटर है, जो सभी आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.