ईरान के हमले के बाद पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि इजराइल इसका जवाब कब और कैसे देगा. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक बयान में कहा है कि उनका देश ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा, साथ ही नेतन्याहू ने ईरान के इस हमले को इतिहास के सबसे बड़े मिसाइल हमलों में से एक बताया है.
एक वीडियो संदेश में इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, ईरान ने हमारे क्षेत्र और हमारे शहरों पर दो बार सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं, जो इतिहास में सबसे बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमलों में से एक है. नेतन्याहू का ये बयान ऐसे समय में आया जब शुक्रवार के ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने इजराइल को खुली धमकी दी थी.
कोई देश बर्दाश्त नहीं करेगा ईरान की हरकत
पिछले मंगलवार को ईरान ने इजराइली सैन्य ठिकानों पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं. अप्रैल के बाद ये तेहरान की ओर से दूसरा सीधा हमला है, जिसके बाद ईरान पर सख्त इजराइली प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है. इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश अपने शहरों और नागरिकों पर इस तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और यहूदी राज्य भी ऐसा नहीं करेगा. उन्होंने कहा, इजराइल का कर्तव्य और अधिकार है कि वह खुद की रक्षा करे और इन हमलों का जवाब दे और हम ऐसा करेंगे.
ईरान के हमले का जवाब देने के लिए इजराइल की वॉर कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है. अब बस नेतान्याहू के आदेश का इंतजार है. आदेश मिलते ही इजराइल सेना ईरान पर हमला कर सकती है.
खामेनेई ने दी थी चेतावनी
ईरान सुप्रीम लीडर खामेनेई ने शुक्रवार को दिए गए अपने भाषण में हिजबुल्लाह और हमास की सराहना की थी, साथ ही कहा था कि इजराइल इस लड़ाई में लंबा नहीं टिक पाएगा. अली खामेनेई ने हजारों की भीड़ से कहा कि अगर इजराइल नहीं रुकता है, तो हम दोबारा और ज्यादा ताकत से इजराइल पर हमला करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय समर्थन का आह्वान
नेतन्याहू ने मिसाइल हमले को ईरान की व्यापक रणनीति का हिस्सा बताया है, जिसके तहत वह इजराइल के खिलाफ कई मोर्चों पर युद्ध बढ़ाना चाहता है. इसके लिए वह लेबनान में हिजबुल्लाह और गाजा में हमास सहित पूरे मध्य पूर्व में अपनी 6 प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर रहा है.
उन्होंने कहा, इजराइल ईरान के नेतृत्व वाली बर्बर ताकतों से लड़ रहा है, सभी सभ्य देशों को इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए. उन्होंने ईरान के खिलाफ इजराइल की लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समर्थन का आह्वान किया और इजराइल के साथ आने की बात कही.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.