नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत के दौरे पर रहेंगे. दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी. भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा.
पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह प्रचंड की पहली विदेश यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यात्रा 31 मई से 3 जून तक होगी और मंत्रालय शनिवार को एक औपचारिक घोषणा करेगा.
इस बीच, भारत में नियुक्त नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर प्रचंड की होने वाली यात्रा पर चर्चा की.
प्रचंड ने मीडिया से कहा, ”इस बार मैं इस विश्वास के साथ भारत की यात्रा कर रहा हूं कि एक नया इतिहास रचा जाएगा.”
उन्होंने कहा, ”इस बार, मुझे विश्वास है, भारत यात्रा से कुछ नया हासिल होगा. मेरा मानना है कि नेपाल-भारत संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा. नेपाल और भारत दोनों के लिए यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों का पता लगाने का अवसर प्रदान करेगी.”
क्या है प्रचंड का कार्यक्रम
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने दाहाल के कार्यक्रम का ब्योरा दिया है. इसके मुताबिक दाहाल की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 1 जून 2023 को हैदराबाद हाउस में बैठक होगी.
इसमें दोनों देशों के शिष्टमंडलों के बीच बातचीत होगी. इसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
दाहाल, फेडरेशन ऑफ नेपाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सीआईआई की ओर से संयुक्त रूप से जारी नेपाल-इंडिया बिज़नेस समिट को भी संबोधित करेंगे.
नेपाली प्रधानमंत्री का उज्जैन और इंदौर भी जाएंगे. प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचंड की चौथी भारत यात्रा है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.