रूसी सेना में सेवारत लगभग 100 नेपाली लोग यूक्रेन युद्ध के बीच लापता: नेपाल

INTERNATIONAL

देश के सरकारी समाचार न्यूज़ एजेंसी आरएसएस को दिए गए इंटरव्यू में विदेश मंत्री सऊद ने कहा कि अनुमान के मुताबिक़ लगभग 200 नेपाली रूस की सेना में कार्यरत हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि नेपाल सरकार ने रूसी सरकार के साथ ये मुद्दा उठाया है.

उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “रूसी सरकार ने ये जानकारी दी है कि कुछ नेपाली नागरिक रूसी सेना में शामिल हो गए हैं और उनमें से सात मारे गए हैं. इसके अलावा मंत्रालय को शिकायत मिली है कि करीब 100 नेपाली लोग लापता और घायल हैं. मंत्रालय को उनके परिवारों और दोस्तों ने सूचित किया है.”

“हमने काठमांडू स्थित रूसी राजदूत के ज़रिए अपनी चिंताएं रूस तक पहुंचा दी हैं.”

विदेश मंत्री सऊद ने कहा है कि रूसी सेना में कितने नेपाली काम कर रहे हैं इसकी सटीक संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक अनुमान के अनुसार 200 नौजवान जो नौकरी की तलाश में रूस गए थे माना जाता है कि वो अब रूसी सेना में शामिल हो चुके हैं.

-एजेंसी