NCB को शक, अनन्‍या पांडे ने कई वॉट्सऐप चैट्स डिलीट किए

Entertainment

मुंबई। क्रूज ड्रग्‍स केस में आर्यन खान के बाद बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे की मुश्‍क‍िलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दो दिनों में जहां नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो NCB ने अनन्‍या से सवा 6 घंटे की पूछताछ कर चुका है, वहीं अब सोमवार को भी एक्‍ट्रेस को सवाल-जवाब के लिए बुलाया गया है।

आर्यन खान के मोबाइल फोन से NCB को अनन्‍या के साथ ड्रग्‍स चैट्स मिले हैं जबकि जांच एजेंसी को शक है कि अनन्‍या ने कई वॉट्सऐप चैट्स डिलीट भी कर दिए हैं। यही कारण है कि एनसीबी ने अनन्‍या के दो मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत 7 इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।

एनसीबी को शक, डिलीट किए हैं चैट्स और कॉन्‍टैक्‍ट डिलेट

एनीसबी अध‍िकारियों मिली जानकारी के मुताबिक अनन्‍या के मोबाइल फोन्‍स, लैपटॉप और बाकी गैजेक्‍ट्स को फॉरेंसिक एनालिसिस के लिए भेजा गया है। उनके चैट्स और दूसरे डिटेल्स निकालने की कोश‍िश की जा रही है। शक है कि ऐक्‍ट्रेस ने पूछताछ के लिए आने से पहले कुछ मेसेजेज डिलीट किए गए हैं लिहाजा फॉरेंसिक टीम इस बात का पता लगाएगी। इसके साथ ही यदि किसी कॉन्‍टैक्‍ट डिटेल को भी डिलीट किया गया है तो उसे भी रिवकर किया जाएगा।

एनसीबी अब फॉरेंसिक रिपोर्ट के इंतजार में है। सोमवार को अनन्‍या से पूछताछ है, ऐसे में उस दिन सवालों का दौर इसी रिपोर्ट के आधार पर शुरू होगा।

अनन्‍या ने कहा, कभी नहीं किया है ड्रग्‍स का सेवन

एनसीबी ने गुरुवार को घर जाकर अनन्‍या पांडे को समन थमाया था। उसी दिन उनसे सवा दो घंटे की पूछताछ भी हुई। खुद जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े ने अनन्‍या पांडे से दोनों दिन मिलाकर करीब सवा 6 घंटे की पूछताछ की है। अनन्‍या के दो मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत 6 इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स जांच एजेंसी ने जब्‍त कर लिए हैं। पूछताछ में अनन्‍या ने जहां कभी भी ड्रग्‍स का सेवन करने से इनकार किया है, वहीं चैट में ‘गांजा अरेंज करने’ की बात पर उन्‍होंने कहा कि वह मजाक कर रही थीं।

आर्यन-सुहाना के चैट्स पर NCB की नजर

एनीसबी के पास पहले ही आर्यन खान का मोबाइल फोन है। आर्यन के वॉट्सऐप चैट्स में अनन्‍या समेत कई विदेशी नागरिकों से ड्रग्‍स को लेकर बातचीत का जिक्र सामने आया है। यही कारण है कि एनसीबी अनन्‍या पांडे से पूछताछ कर रही है। आर्यन और अनन्‍या के बीच 2018-2019 के बीच तीन बार ड्रग्‍स को लेकर बातचीत है। चैट्स में ‘गांजा’ का जिक्र है। सप्‍लायर का जिक्र है। हालांकि, जब एनसीबी ने उनसे सवाल किया तो अनन्‍या ने कहा कि उन्‍होंने ये बातें ‘मजाक’ में कही थीं।

चैट में गांजा और पेडलर का जिक्र

शुक्रवार को 4 घंटे की पूछताछ में अनन्‍या ने इस बात से इंकार किया कि उन्‍होंने कभी ड्रग्‍स लिया है। अनन्‍या ने यह जरूर कहा कि वह सिगरेट पी चुकी हैं। अनन्‍या पर एनसीबी का शक गहराने की प्रमुख वजह ड्रग्‍स चैट हैं। जहां आर्यन पूछते हैं- गांजा का जुगाड़ है? अनन्‍या जवाब देती हैं- मैं अरेंज करवा सकती हूं। एक अन्‍य चैट में अनन्‍या कहती हैं कि उन्‍होंने एक बार गांजा ट्राई किया है और वह फिर से इसे करना चाहती हैं। दोनों के बीच ड्रग पेडलर का नंबर भी शेयर हुआ है।

-एजेंसियां