मथुरा। वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य द्वारा मीडिया को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को मथुरा में जोरदार प्रदर्शन हुआ। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने वृंदावन कोतवाली चौराहे पर अनिरुद्ध आचार्य का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
बताया गया कि इससे पहले अनिरुद्ध आचार्य द्वारा बेटियों की उम्र और चरित्र को लेकर दिए गए विवादित बयान पर देशभर में नाराजगी सामने आई थी। इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने मथुरा न्यायालय में वाद दायर किया था, जिस पर न्यायालय ने कथित तौर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद जब मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया, तो अनिरुद्ध आचार्य ने मीडिया को “मंथरा” की संज्ञा देते हुए अभद्र टिप्पणी की, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।
इसी के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर और महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वृंदावन कोतवाली चौराहे पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अनिरुद्ध आचार्य के पोस्टर लगे पुतले को आग के हवाले किया और “बेटियों के सम्मान में हिंदू महासभा मैदान में”, “पत्रकार भाइयों, आप सत्य खबर छापो, समस्त सनातनी आपके साथ हैं” जैसे नारे लगाए।
इस मौके पर मीरा राठौर ने कहा कि कथावाचक द्वारा पहले बेटियों पर और फिर मीडिया पर की गई टिप्पणियां निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उस पर इस तरह की भाषा स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने अनिरुद्ध आचार्य के सामाजिक बहिष्कार का भी आह्वान किया।
वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित और युवा मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने संयुक्त रूप से कहा कि पत्रकारों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन हमेशा आगे रहा है और भविष्य में भी मीडिया के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
रिपोर्टर- सतेंद्र कुमार

