फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्डा के बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऋचा चड्डा जी… आप सेना का सम्मान करना सीखिए। यह सेना है, सिनेमा नहीं। आपकी ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से अनेक राष्ट्रभक्तों को पीड़ा पहुंची है। नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में एक्शन लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने ऋचा चड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरे पास आपके खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।
दरअसल, एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक वीडियो को शेयर किया था। ऋचा चड्डा ने एक यूजर के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था। ‘Galwan says hi’ जिसका मतलब होता है (गलवान हाय कहता है)। ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट को सेना के लिए अपमान से जोड़कर देखा गया। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
क्या कहा नरोत्तम मिश्रा ने
वीडियो शेयर करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऋचा चड्डा ने सेना को लेकर जो बयान दिया है, इससे राष्ट्रभक्त आहत हुए हैं। ऋचा जी, वह सेना है सिनेमा नहीं। कभी माइनस 30 डिग्री, 45 डिग्री में रहकर देखिए। लू के थपेड़ों के बीच 45 डिग्री तापमान में काम करके तो देखिए तब आपको सेना का श्रम और बलिदान समझ में आएगा। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है।
जैसा अन्न खाओंगे वैसा ही मन होगा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए गए, मगर आपने एक शब्द नहीं कहा। जहां देश और सेना के खिलाफ बोलना हो तो सबसे आगे दिखाई देती हैं। जैसा ‘खाएं अन्न-वैसा हो मन’। बता दें कि ऋचा के बयान को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने टिप्पणी की है।
Compiled: up18 News