वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित खिलाड़ियों के नाम तय, एलान 5 सितंबर को

SPORTS

बीसीसीआई के सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी अनुसार टीम के 15 संभावित खिलाड़ियों के नाम शनिवार को तय हो गए हैं.
टीम के संभावितों में केएल राहुल, ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की जगह पक्की मानी जा रही है.

हालांकि इस जानकारी के मुताबिक़ संजू सैमसन टीम में नहीं होंगे. एशिया कप की टीम में शामिल तिलक वर्मा और प्रसिद्ध वर्मा भी इसके मुताबिक़ टीम में नहीं होंगे.

साथ ही दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत भी टीम में नहीं होंगे.

जानकारी के अनुसार चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर श्रीलंका पहुंचे. वहां उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ बैठक में इन नामों को अपनी मंजूरी दी.

वैसे तो भारतीय टीम का एलान करने के लिए सोमवार को बैठक होने वाली है लेकिन बताया गया है कि फ़िटनेस टेस्ट में केएल राहुल के पास हो जाने के बाद फ़ैसला पहले ही कर लिया गया.

आईसीसी के डेडलाइन के अनुसार वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों को 5 सितंबर तक अपनी टीम का एलान कर देना है.

जानकारी के अनुसार टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे.

गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टीम में दिखेंगे. विकेट कीपर के रूप में केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को आजमाया जाएगा.

ऑलराउंडर की भूमिका हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर निभाएंगे.

Compiled: up18 News