अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले में एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका खून से लथपथ शव कमरे में पाया गया है। कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन स्थित आवास पर उनका शव मिला। फ़िलहाल मौत के कारणों का अभी सही ढंग से पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचे हैं। मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। मौत की वजह का पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने बताया कि शव को सबसे पहले मेड ने देखा। वह करीब 10 बजे काम करने पहुंची थी। आवास पर पहुंची तो देखा कि मेन गेट खुला था। वह अंदर चली गई। वहां उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। दरवाजा खुला हुआ था, वह सीधे कमरे में चली आई।
अंदर फर्श पर एडीएम का शव देखा। आसपास हल्का खून देखकर वह घबरा गई। भागती हुई बाहर आई और सुरक्षा गार्ड को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को बताया गया। पुलिस ने बताया कि एडीएम की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, घर में किसी तरह की फोर्स एंट्री यानी किसी के जबरन घुसने जैसे सबूत नहीं मिले हैं। परिवार कानपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो गया है।
एडीएम कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कल शाम को एक अधिकारी से कानपुर जाकर दवा कराने की बात कह रहे थे। आज कानपुर जाने वाले थे। पुलिस यह पता कर रही है कि एडीएम की कोई मेडिकल हिस्ट्री थी क्या?
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.