खुद को सनातनी मानने वाले मुसलमानों का महाकुंभ में स्वागत: CM योगी

Regional

प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज की धरती पर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ में ऐसे मुसलमानों का स्वागत है जो खुद को भारतीय और सनातनी मानते हैं। महाकुंभ में गलत मानसिकता वाले लोगों को डेंटिंग पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है।

सीएम योगी ने आज तक न्यूज चैनल से इंटरव्यू में यह बात कही। मुख्यमंत्री ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या मुसलमानों को कुंभ में एंट्री मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने भूतकाल में किसी दबाव में इस्लाम स्वीकार किया था, लेकिन वो सनातनी हैं और जो खुद को भारतीय मानते हैं, उनका कुंभ में स्वागत है। जो मुसलमान भारत के ऋषियों के नाम के साथ अपने गोत्रों को जोड़ते हैं, वे प्रयागराज कुंभ में आएं और परम्परागत तरीके से स्नान करें। ऐसे लोगों से हमे कोई परेशानी नहीं है।

महाकुंभ की भूमि मुसलमानों की होने दावे पर मुख्यंत्री ने कहा कि अगर कोई आएगा और कहेगा कि कुंभ की भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे तो मुझे लगता है कि उनको डेंटिंग पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है। गलत मानसिकता वाले महाकुंभ में कुछ भी गलत करते पकड़े गए तो उनके साथ दूसरे तरीके का व्यवहार किया जाएगा।

अपने बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सीएम योगी ने कहा कि इतिहास में झांकिए, जब-जब हम बंटे, तब-तब कटे। इतिहास से सबक लेगें तो फिर कभी गुलामी की बेडियों की नौबत नहीं आएगी।