मुंबई के एक शख्स को तगड़ा झटका उस वक्त लगा जब ऑनलाइन मसाज सर्विस (Online Massage Service) की तलाश करते समय उसे एस्कॉर्ट वेबसाइट (Escort Website) पर अपनी पत्नी और बहन की तस्वीरें देखने को मिलीं। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर एस्कॉर्ट और मसाज वेबसाइटों पर महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया से पोस्ट करती थी.
बताया जा रहा है कि मुंबई के खार (Khar) इलाके में रहने वाले 31 वर्षीय व्यक्ति ऑनलाइन मसाज सर्विस की तलाश कर रहा था, उसी दौरान उसे अपनी पत्नी और बहन की तस्वीरें एस्कॉर्ट वेबसाइट पर देखने को मिलीं. एस्कॉर्ट वेबसाइट पर उनकी तस्वीरें देखने के बाद उस शख्स ने अपनी पत्नी और बहन से बात की तो उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें उन्होंने चार साल पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थीं।
पत्नी और बहन से बात करने के बाद शख्स ने मसाज सर्विस बुक करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए एक नंबर पर संपर्क किया, जिसका जवाब एक महिला ने दिया। शख्स ने महिला को खार पश्चिम के एक होटल में मिलने के लिए कहा और महिला मान गई। जल्द ही महिला उससे मिली और घटना के बारे में पूछे जाने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी, फिर उसने भागने की कोशिश की, हालांकि युवक ने किसी तरह उस महिला को पकड़ लिया और उसे थाने ले जाया गया।
जांच के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस को शक है कि महिला उस गिरोह का हिस्सा हो सकती है, जो सोशल मीडिया से ऐसी एस्कॉर्ट और मसाज वेबसाइट पर खूबसूरत महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करता है. आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बहरहाल, पुलिस आरोपी महिला से जुड़े सभी लोगों की तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड करते समय सावधानी बरतने की भी अपील की है और उन्हें अपने प्रोफाइल को लॉक रखने के लिए कहा है, ताकि कोई भी उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल न कर सके
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.