देश के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मंगलवार सुबह एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि उसी अज्ञात शख्स ने ईमेल के जरिए दी है, जिसने 27 अक्तूबर को दो ईमेल पहले 20 करोड़ और फिर 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। तीसरे ईमेल में शख्स ने फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दी है। इसके पीछे उसने कारण बताया है कि क्योंकि अंबानी ने उसके पिछले दो ईमेल का जवाब नहीं दिया इसलिए उसने फिरौती की रकम दोगुनी कर दी है।
27 अक्टूबर को पहली बार मिली थी धमकी
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर की सुबह उनके आधिकारिक ईमेल पर एक मेल आया था। इस मेल में अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 20 करोड़ रुपये की डीमांड की। पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। हालांकि मुकेश अंबानी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद सोमवार फिर से मुकेश अंबानी को उसी आदमी ने धमकी दी और इस बार उनसे 200 करोड़ रुपये की डीमांड की।
इसके साथ ही उसने कहा कि हमारे पास दुनियां के सबसे बेहतरीन शूटर है, अगर पैसे नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। हालांकि इस पर भी जब अंबानी ने कोई ध्यान नहीं दिया तो अज्ञात व्यक्ति ने आज (मंगलवार) को फिर से ईमेल के जरिए पैसे की मांग की है। इस दौरान आरोपी ने 400 करोड़ की डीमांड की है। खतरे की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सोमवार को अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी।
पुलिस मुझे ट्रैक और गिरफ्तार नहीं कर सकती
अंबानी की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए तीसरे ईमेल में लिखा है, ‘आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हम फिर भी आपको मार सकते हैं। इस बार यह कीमत 400 करोड़ रुपये है और पुलिस मुझे ट्रैक और गिरफ्तार नहीं कर सकती।’
बीते साल भी मिली थी धमकी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले, बीते साल मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.