बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को दाऊद गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन पर ये धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बतया। इकबाल कासकार का कनेक्शन दाऊद गैंग से है। जो एक भगोड़ा अपराधी है। इसे लेकर भोपाल के टीटी नगर थाने में एक आवेदन भी दिया गया है।
दाऊद का भाई इकबाल कासकर से साध्वी प्रज्ञा को धमकी
भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को दाऊद के भाई इकबाल कासकर का आदमी बताया है। फोन करनेवाले शख्स ने उन्हें फोन कर कहा कि ‘मैं इकबाल कासकर का आदमी बोल रहा हूं। तुम्हारी हत्या होने वाली है इसलिए फोन पर बता दिया।’ इसे बाबत राजधानी के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज
भोपाल के टीटी नगर थाने में दर्ज शिकायत में उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दी। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का आदमी बता रहा था। बातचीत के दौरान उसने कहा कि ‘तुम्हारी हत्या होने वाली है इसलिए फोन कर बता दिया।’ सांसद साध्वी प्रज्ञा के साथ खड़े लोगों ने इस बातचीत का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साध्वी ने किया था नूपुर शर्मा के बयान का बचाव
दरअसल, बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के बयान का साध्वी प्रज्ञा ने बचाव किया था। नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस मामले में भोपाल सांसद ने कहा था कि ‘भारत हिंदुओं का है। विधर्मियों ने हमेशा ऐसा ही किया है। हिंदू देवी-देवताओं पर फिल्म बनाकर गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सनातन जिंदा रहेगा और उसे जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है।’ फोन करने वाला शख्स इसी सिलसिले में बात भी कर रहा है।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.