सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव

स्थानीय समाचार

आगरा। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने 20 अगस्त को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के प्राचीन जैन मंदिरों को मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास योजना में शामिल करने की मांग की है।

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह महत्वाकांक्षी योजना न केवल धार्मिक धरोहरों को सुरक्षित करने में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि प्रदेश को धार्मिक पर्यटन का अंतरराष्ट्रीय गढ़ बनाएगी।

सांसद ने विशेष रूप से आगरा को केंद्र मानते हुए कई प्रस्ताव रखे हैं, जिनमें, कठवारी का प्राचीन जैन मंदिर एवं संतशाला का निर्माण कार्य, श्री 1008 पद्म प्रभु जिनालय परिसर से मुख्य मार्ग तक सीमेंट टाइल्स का निर्माण, पल्लीवाल जैन श्वेताम्बर महावीर स्वामी मंदिर व दादाबाड़ी समिति का सौंदर्यीकरण, चुरियारी स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का विकास कार्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि ये कार्य पूरे होने पर आगरा धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा और यहां के प्राचीन मंदिर अपनी भव्यता के साथ विश्व पटल पर स्थापित होंगे।

प्रदेशभर के लिए 18 मांगें रखी गईं

नवीन जैन ने आगरा के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों से भी कुल 18 मांगें रखी हैं। इनमें से प्रमुख हैं-

वाराणसी में 7वें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ जी की जन्मस्थली का जीर्णोद्धार।

चन्द्रप्रभु स्वामी की चार कल्याणक स्थली का विकास।

ललितपुर (ककडारी, थाना बानपुर) स्थित 500 वर्ष पुराने मंदिर का संरक्षण और रास्ता चौड़ीकरण।

अलीगढ़ (कौड़ियागंज) के दो प्राचीन जैन मंदिरों व धर्मशाला का जीर्णोद्धार।

बुलन्दशहर (डिबाई) स्थित प्राचीन जैन मंदिर का कायाकल्प।

ललितपुर (ग्राम मदनपुर) के मंदिर का जीर्णोद्धार और विकास।

ललितपुर (तहसील मड़ावरा) के विभिन्न जैन मंदिरों का विकास।

ललितपुर (ग्राम हँसेरा) में श्री गणेश प्रसाद जी ‘वर्णी’ (बुन्देलखण्ड के गांधी) की जन्मभूमि का सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकास और मूर्ति स्थापना।

बुलन्दशहर (डिबाई) के लगभग 400 वर्ष पुराने पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का जीर्णोद्धार।

फिरोजाबाद के यमुना तट स्थित प्राचीन चन्द्रवार तीर्थ का कायाकल्प।

फिरोजाबाद (उड़ेसर, एका) स्थित प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर का जीर्णोद्धार।

फिरोजाबाद (रीवान, तहसील जसराना) के प्राचीन जैन मंदिर का जीर्णोद्धार।

फिरोजाबाद के अतिशय क्षेत्र चन्द्रवाण तीर्थ का विकास।

पिथनपुर (ग्राम वीरपुर) स्थित 1008 श्री महावीर स्वामी प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर का नव निर्माण और कायाकल्प।

धार्मिक आस्था और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

सांसद नवीन जैन ने कहा कि यदि इन सभी मांगों पर शीघ्र अमल किया गया तो उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरें और भी भव्य रूप में सामने आएंगी। इससे न केवल जैन समुदाय की आस्था मजबूत होगी, बल्कि उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक गंतव्य और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र बनेंगे।