तुर्की की सरकार का कहना है कि 6 फरवरी को आए भूकंप में ढह गई इमारतों को लेकर अब 600 से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है.
न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने कहा कि बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदारों और मालिकों समेत 184 संदिग्ध लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
सालों से विशेषज्ञ यह चेतावनी दे रहे थे कि भ्रष्टाचार और सरकारी नीतियों के चलते कई नई इमारतें असुरक्षित हैं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया.
तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है.
दो हफ्ते पहले अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ 113 अरेस्ट वारंट जारी किए हैं. तुर्की मीडिया के अनुसार गिरफ्तार होने वाले लोगों में एक शहर का मेयर भी शामिल है.
ये वो शहर है जो सबसे अधिक भूकंप प्रभावित इलाके के करीब है. भूकंप के बाद तुर्की में 16 हजार से ज्यादा बिल्डिंग ढह गई हैं.
वहीं, विपक्षी पार्टियों और कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट्स ने राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने नियमों में ढील दी और अब सरकार आपदा को जिम्मेदार बता रही है.
Compiled: up18 News